कोटा में मृत्यु शोक कार्यक्रम में मच गई भगदड़, कोबरा को चढ़ाया भोग - Cobra in Kota - COBRA IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 7, 2024, 11:21 AM IST
कोटा : किशनपुरा तकिया गांव में मृत्यु के बाद मोहनलाल नागर के परिवार में 12वीं का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान करीब 200 से ज्यादा लोग उनके घर पर मौजूद थे. तभी घर के आंगन में लगे पेड़ पर एक काला सांप आ गया. यह टेंट के ऊपर था, जिसको देखकर अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. कोबरा बार-बार फन फैला कर फुसकार रहा था. इसके बाद लोगों ने कोबरा को भोग भी चढ़ाया. सूचना मिलने पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और करीब 4.5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया गया. फॉरेस्ट अधिकारियों को सूचना देकर लाडपुरा रेंज के जंगलों में कोबरा को छोड़ा गया है.