कोटा में कॉलोनी में घुसे दो मगरमच्छ, फॉरेस्ट टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू, देखें Video
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 7, 2024, 8:50 PM IST
कोटा : बारिश के सीजन के चलते कोटा में मगरमच्छों का खतरा बना रहता है. मगरमच्छ नदी नालों से निकलकर कॉलोनी और आवासीय एरिया में पहुंच जाते हैं. ऐसे ही दो मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं. इन दो मगरमच्छों को रेस्क्यू किया है. इनमें पहला मगरमच्छ बोरखेड़ा थाना इलाके के कैनाल रोड स्थित रेल विहार में रविवार रात 11 बजे प्रवेश किया था. इसके चलते कॉलोनी में दहशत फैल गई थी. फॉरेस्ट टीम के वीरेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि ये मगरमच्छ करीब 5 फीट लंबा और करीब 60 किलो वजनी था. इसी तरह से आर्मी एरिया में भी 5 फीट लंबा मगरमच्छ हाड़ौती गेट के नजदीक सोमवार सुबह पहुंचा था. इसका वजन भी करीब 60 किलो था, जिसका रेस्क्यू किया गया. उसके बाद दोनों मगरमच्छों को देवली अरब रोड स्थित क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट नगर वन में छोड़ दिया गया.