रसोई में छुपा था कोबरा, सिंक और मार्बल को तोड़कर निकाला बाहर, देखें Video - Cobra In Kota - COBRA IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 7, 2024, 4:18 PM IST
कोटा : शहर के नयागांव इलाके के रोझड़ी गांव में रसोई में कोबरा के छुपे होने का मामला सामने आया. घर में सांप के होने से घरवाले खौफजदा थे. ऐसे में इसकी सूचना स्नेक कैचर रॉकी डेनियल को दी गई. उसके बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने सांप की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बावजूद इसके घरवालों का कहना था कि सांप घर के भीतर ही छुपा है. इस पर दोबारा सांप की खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान सिंक के पास हलचल की आवाज आई. सिंक पूरी तरह से मार्बल व ग्रेनाइट से बना था. हालांकि, जब एक पट्टी को तोड़कर देखा गया तो उसमें सांप का मुंह दिखाई दिया. स्नैक कैचर रॉकी डेनियल ने बताया कि करीब 5 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का सांप उसमें छुपा था, लेकिन बाहर नहीं आ रहा था. ऐसे में काफी मशक्कत के बाद सिंक को उखाड़ा गया और सांप का रेस्क्यू कर उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.