राम दरबार, शिव परिवार सहित निकाली गई भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा - God Jhulelal Procession - GOD JHULELAL PROCESSION
Published : Apr 10, 2024, 9:01 PM IST
जयपुर. सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड महापर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के झूलेलाल मंदिरों में भगवान का पंचामृत अभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण कराए गए. मंदिर के शिखर पर लाल रंग की धर्म ध्वजा फहराई गई. महिलाओं ने मीठे चावल और छोले का भगवान को भोग लगाया. समाज की ओर से शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इसमें कमल और मछली पर विराजमान भगवान झूलेलाल के अलावा राम दरबार आकर्षण का केंद्र रहा. चौगान स्टेडियम में श्री अमरापुर दरबार की संत मंडली की ओर से ज्योति प्रज्ज्वलित कर यात्रा शुरू हुई, जिसमें हाथी-ऊंट-घोड़े और बग्गी के लवाजमे के साथ शहर के कई बैंड सिंधी संगीत की स्वर लहरियां बिखेरते चले. भगवान गणेश, शिव परिवार, दुर्गा माता की 40 झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुईं.