गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन LIVE - राष्ट्रपति का संबोधन
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 25, 2024, 7:12 PM IST
|Updated : Jan 25, 2024, 7:24 PM IST
26 जनवरी के देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के नाम अपना संबोधन दे रही हैं. गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है. जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इस वर्ष 2024 में भारत 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर विदेश से खास मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है. इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे. कर्तव्य पथ पर देश की अखंडता, विविधता में एकता और सैन्य ताकत की झलक देखने को मिलेती है. इस बार ऐसा ही कुछ नजारा देखने मिलेगा.