जितनी मुंह उतनी बात, सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार- बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, या होती रहेगी सिर्फ राजनीति? - SPECIAL STATUS FOR BIHAR - SPECIAL STATUS FOR BIHAR
Published : Jul 12, 2024, 11:12 PM IST
पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसको लेकर बिहार में जमकर सियासत हो रही है. पक्ष-विपक्ष के नेता इसपर जोर देने में लगे हैं, पर सवाल उठता है कि क्या सिर्फ मांग लेने से यह मिल जाएगा? क्योंकि बिहार की यह मांग तो वर्ष पुरानी है. सत्ता परिवर्तन होता रहा बिहार को वो नहीं मिला जिसकी उसे तलाश है. अभी भी बिहार के लोग इस आश में हैं कि विशेष राज्य का दर्जा मिले ताकि प्रदेश का सर्वांगिण विकास हो सके. वैसे ये मांग कब पूरी होती है यह तो देखने वाली बात होगी. हालांकि राजनेता इसपर जमकर राजनीति करने में लगे हुए हैं. देखें यह रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें :-