ETV Bharat / state

पति की मौत के बाद पत्नी ने भी दुनिया को कहा अलविदा, कुछ दिन पहले ही दोनों ने किया था कोर्ट मैरिज - ROAD ACCIDENT IN PATNA

पटना में नवदंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई. पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.

ROAD ACCIDENT IN PATNA
पटना में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2025, 6:18 PM IST

पटना: मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कांवर पुल के पास बाइक पर सवार नवदंपति की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है. बताया जाता है कि मसौढ़ी के पटेल नगर मोहल्ले से चरमा गांव में शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान पुल पर गिट्टी पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

पटना में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार के समीप कांवर पुल पर सड़क हादसे में बाइक पर सवार नवदंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए,, जहां से आनन फानन में चिंताजनक स्थिति में युवक को पटना एम्स भेजा गया. उसके बाद जख्मी महिला को पहले अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, वहां से फिर उसे भी रेफर किया गया है, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है.

ROAD ACCIDENT IN PATNA
पटना में नवदंपति की सड़क हादसे में मौत (ETV Bharat)

शादी समारोह में जा रहे थे दोनों: युवक की पहचान अमित कुमार पिता मनोज सिंह भवानीचक जहानाबाद के रूप में हुई है. वहीं महिला का नाम राधा कुमारी बताया जाता है. दरअसल यह दोनों मसौढ़ी मुख्यालय के पटेल नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं और शुक्रवार शाम को चरमा गांव में अजय सिंह के यहां शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे.

पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी की मौत: उसी दौरान कांवर पुल के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें दोनों गंभीर रूप में चोटिल हो गए. अमित और राधा कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पहले अमित कुमार की मौत हुई उसके 2 घंटे बाद राधा कुमारी की मौत हो गई. चरमा गांव के लोगों ने बताया कि दोनों की शादी डेढ़ महीना पहले ही हुई थी.

साइबर कैफे चलाता था अमित: अमित कुमार थाना रोड में साइबर कैफे चलाते थे. मृतक अमित कुमार के भाई रवि कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में रीड की हड्डी टूट गई थी. एम्स अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में ले गये थे.

"मेरे भाई अमित कुमार ने हाल ही में कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. शाम को दोनों शादी में चरमा गांव जा रहे थे. उसी समय बाइक दुर्घटना हो गई थी, इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई. उसके बाद राधा की मौत हो गई."- रवि कुमार,मृतक के भाई

"स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है, लेकिन अभी तक उनके परिजनों के द्वारा हमें सूचना नहीं दी गई है."- विजय यादवेंदु,थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

देर रात भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह में जाने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरायी

जमुई में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत

इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्राओं के साथ बड़ा हादसा, अस्पताल में चल रहा 10 का इलाज

पटना: मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कांवर पुल के पास बाइक पर सवार नवदंपति की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है. बताया जाता है कि मसौढ़ी के पटेल नगर मोहल्ले से चरमा गांव में शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान पुल पर गिट्टी पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

पटना में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार के समीप कांवर पुल पर सड़क हादसे में बाइक पर सवार नवदंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए,, जहां से आनन फानन में चिंताजनक स्थिति में युवक को पटना एम्स भेजा गया. उसके बाद जख्मी महिला को पहले अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, वहां से फिर उसे भी रेफर किया गया है, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है.

ROAD ACCIDENT IN PATNA
पटना में नवदंपति की सड़क हादसे में मौत (ETV Bharat)

शादी समारोह में जा रहे थे दोनों: युवक की पहचान अमित कुमार पिता मनोज सिंह भवानीचक जहानाबाद के रूप में हुई है. वहीं महिला का नाम राधा कुमारी बताया जाता है. दरअसल यह दोनों मसौढ़ी मुख्यालय के पटेल नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं और शुक्रवार शाम को चरमा गांव में अजय सिंह के यहां शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे.

पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी की मौत: उसी दौरान कांवर पुल के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें दोनों गंभीर रूप में चोटिल हो गए. अमित और राधा कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पहले अमित कुमार की मौत हुई उसके 2 घंटे बाद राधा कुमारी की मौत हो गई. चरमा गांव के लोगों ने बताया कि दोनों की शादी डेढ़ महीना पहले ही हुई थी.

साइबर कैफे चलाता था अमित: अमित कुमार थाना रोड में साइबर कैफे चलाते थे. मृतक अमित कुमार के भाई रवि कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में रीड की हड्डी टूट गई थी. एम्स अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में ले गये थे.

"मेरे भाई अमित कुमार ने हाल ही में कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. शाम को दोनों शादी में चरमा गांव जा रहे थे. उसी समय बाइक दुर्घटना हो गई थी, इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई. उसके बाद राधा की मौत हो गई."- रवि कुमार,मृतक के भाई

"स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है, लेकिन अभी तक उनके परिजनों के द्वारा हमें सूचना नहीं दी गई है."- विजय यादवेंदु,थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

देर रात भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह में जाने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरायी

जमुई में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत

इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्राओं के साथ बड़ा हादसा, अस्पताल में चल रहा 10 का इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.