राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

कोटा में निर्वस्त्र कर नाबालिग से मारपीट करने वाले आरोपियों की पुलिस ने कराई परेड, देखें Video - Stripp And Assault Case - STRIPP AND ASSAULT CASE

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 5:30 PM IST

कोटा : नाबालिग बच्चे को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने और करंट लगाने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया था. वहीं, रविवार को इन आरोपियों की परेड कराई गई. कोटा के डीएसपी चतुर्थ मनीष शर्मा और थाना अधिकारी आरकेपुरम अजीत बागडोलिया आरोपियों को लेकर शहीद सुभाष चंद्र शर्मा सर्किल जीएडी स्थित मेले पर लेकर आए. डीएसपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों को घटनास्थल के तस्दीक के लिए लेकर आए थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त क्षितिज कसाना उर्फ बिट्टू गुर्जर, दादाबाड़ी शास्त्री नगर निवासी ययाति उपाध्याय उर्फ गुनगुन, आशीष उपाध्याय उर्फ मिक्की, हनुमान बस्ती दादाबाड़ी निवासी गौरव सैनी, उम्मेदगंज निवासी संदीप सिंह उर्फ राहुल बना और आगरा निवासी सुमित सेन के रूप में हुई है. इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो, जेजे, आईटी और एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details