भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से पहले दिन निकला 6 करोड़ का चढ़ावा - donation in Sanwariya Seth temple
Published : Aug 4, 2024, 9:09 AM IST
चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया स्थित मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरा सेठ का शनिवार को भंडारा खोला गया. देर शाम तक पहले चरण में 6 करोड़ 11 लाख रुपये की चढ़ावा राशि की गणना की जा सकी. परंपरा के अनुसार चौदस के दिन श्री सांवलिया सेठ का दान पत्र खोला जाता है. उसी क्रम में पहले चरण में 6 करोड़ 11 लाख रुपए की गिनती हो पाई. इस मौके पर मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर और भदेसर उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पान्डिया, भदेसर तहसील हेमेंद्र मीणा, मंदिर बोर्ड के सदस्य भेरूलाल चौधरी और पांचों बैंकों की टीम की उपस्थिति में सांवरा सेठ का दान पत्र खोला गया. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी टेलर के अनुसार रविवार को हरियाली अमावस्या होने के कारण भंडारे की चढ़ावा राशि की गणना नहीं होगी. सोमवार को राशि की गणना का काम शुरू होगा.