जयपुर: राजस्थान विधानसभा का सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू होने जा रहा है. सदन में जनता के मुद्दे उठाने और सरकार को घेरने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने अपनी रणनीति तय कर ली है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में ना पक्ष लॉबी में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की मौजूदगी में हुई. इसके साथ ही लाडनूं विधायक मुकेश भाकर का निलंबन खत्म करने को लेकर भी विधानसभा सत्र के पहले ही दिन फैसला हो सकता है.
बता दें कि मुकेश भाकर को 6 अगस्त को छह महीने के लिए सदन से निलंबित किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को हमेशा सुना जाता है. हालांकि, एक-दो मौके अपवाद रहे हैं. हम चाहते हैं कि सदन अच्छे से चले, क्योंकि जनता की खून पसीने की कमाई से सदन चलता है. इसलिए जनता से जुड़े मुद्दों पर बात होनी चाहिए.
इन मुद्दों पर विधायकों ने रखी राय : बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधायक दल की बैठक हुई है, जिसमें सभी सदस्यों ने जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाने और सरकार से सवाल करने को लेकर चर्चा की है. आम जनता से जुड़े हुए मुद्दे जैसे संभाग और जिले खत्म करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने, पेंशन, स्कॉलरशिप और बेरोजगारी भत्ते इस सरकार द्वारा अटकाने को लेकर चर्चा हुई है.
आज विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने, सरकार की जवाबदेही तय करने और विपक्ष की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) January 30, 2025
इस बैठक में PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी, उप नेता रामकेश… pic.twitter.com/MWNRcLyKAQ
सरकार कर रही है जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार : उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ईआरसीपी और राइजिंग राजस्थान जैसे बड़े विषयों को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया है. सब लोग मजबूती से अपनी बात सदन में रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार जिस प्रकार से विधायकों और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार कर रही है. लोकार्पण और शिलान्यास पट्टिकाओं पर विधायकों के नाम नहीं होते हैं. योजनाओं की मंजूरी को लेकर भी विधायकों की राय नहीं ली जाती है. इन सभी मुद्दों को लेकर भी हम मजबूती के साथ सदन में अपनी बात रखेंगे.
भाकर को लेकर स्पीकर से हुई बात : लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के निलंबन बहाली के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी से बात हो गई है. इस विषय में कल निर्णय आ सकता है. हमें सकारात्मक फैसले की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन अच्छी तरह से चले. राजस्थान की जनता से जुड़े विषय सदन में उठाए जाएं. आपसी लड़ाई-झगड़े की बात करके सदन को बाधित नहीं किया जाए.