राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

कोटा NH 52 पर सावधानी से चलाएं वाहन, वरना हो सकता है बड़ा हादसा, जानें वजह - Oil Spilled On Road

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 7:13 AM IST

कोटा : नेशनल हाइवे 52 पर कोटा से झालावाड़ के बीच आने वाली दरा घाटी में सड़क पर तेल गिरा है. इसके चलते यहां सड़क पर करीब 50 मीटर के इलाके में तेल फैल गया है. वहीं, इस मार्ग से होकर गुजर रहे वाहन तेल गिरने की वजह से स्लिप हो रहे हैं और सड़क पर गिरकर दुपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं. इस पर कनवास थाने की मौरूकलां चौकी के इंचार्ज पतराम ने कहा कि मौके पर पुलिसकर्मियों को भेज कर जांच कराई है. हालांकि, तेल कहां से आया और गिरा इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है. हो सकता है ये मोडक थाना इलाके में गिरा हो. दूसरी तरफ मोडक थाना प्रभारी योगेश कुमार शर्मा का कहना है कि ये कनवास थाना इलाके में गिरा है. इसी बीच यहां से गुजर रहे एक शख्स ने सड़क पर गिरे तेल का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसमें वाहन गिरते और यहां से गुजरते समय स्लिप होते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details