ETV Bharat / sports

BCCI ने जिस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, अब ऑक्शन में उसे मालामाल कर देंगी ये 3 बड़ी फ्रेंचाइजी - ISHAN KISHAN IN IPL 2025 AUCTION

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी पर 3 फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं और जमकर पैसों की बरसात कर सकती हैं.

Ishan Kishan in IPL 2025 Auction
ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 19, 2024, 10:39 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई ने ईशान को भारतीय टीम से बाहर करने के साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. स्टार विकेटकीपर लगातार टीम के साथ ट्रैवल कर रहा था लेकिन जब प्लेइंग-11 में मौका मिलने की बात आती थी तो अन्य खिलाड़ियों को खेलने में मौका दिया जाता था.

ईशान इस सब से काफी थक गए थे. वो काफी निराश और मानसिक रूप से परेशान हो चुके थे. वो दोहरा शतक बनाने के बाद भी प्लेइंग-11 में नियमित रूप से जगह नहीं बना पा रहे थे. इसके बाद ईशान ने खुद को रणजी ट्रॉफी से भी काफी समय तक दूर रखा. आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने इस स्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया था. रिलीज होने के बाद अब ईशान नीलामी में आ गए हैं.

Ishan Kishan
ईशान किशन (ANI Photo)

ईशान किशन पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अब कई टीमें निगाहें बनाई हुए हैं, जो स्टार क्रिकेटर पर पैसों की जमकर बारिश करने के लिए तैयार हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि वो कौन सी टीमें होंगी, जो इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर भरोसा जता सकती हैं.

दिल्ली कैपिटल्स
आपको बता दें कि अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद ईशान किशन दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद होंगे. पंत एक बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उन्हीं की तरह ईशान किशन भी बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही ईशान किशन भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी भी कर चुके हैं. पंत अंडर-19 वर्ल्ड कप में ईशान की कप्तानी में ही खेले थी. दिल्ली के लिए ईशान एक बेहतरीन विकल्प हैं, दिल्ली ऑक्शन में उन पर जमकर पैसों की बरसात कर सकती है.

Ishan Kishan
ईशान किशन (ANI Photo)

पंजाब किंग्स
ईशान किशन पंजाब किंग्स की भी पहली पसंद हो सकते हैं. पंजाब की टीम ने प्रभसिमरन सिंह और शाशंक सिंह के अलावा अपने सभी प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. उनके पास नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा होगा. पंजाब के लिए शिखर धवन, जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज है. वो ओपनिंग किया करते थे. ईशान ने भी मुंबई इंडियंस को आईपीएल में और टीम इंडिया को बतौर सलामी बल्लेबाज धमाकेदार शुरुआत दी है. ऐसे में पंजाब ईशान को बतौर ओपनर अपने साथ जोड़ सकती है. पंजाब को ईशान के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी मिल जाएगा. ऐसे में ईशान पर पंजाब की टीम भी जमकर पैसों की बरसात कर सकती है.

लखनऊ सुपरजायंट्स
लखनऊ की टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. राहुल टीम के लिए कप्तानी और बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी किया करते थे. अब ईशान किशन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बेहतरीन विकेटकीपिंग का विकल्प हो सकते हैं. इसके साथ ही वो टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं. लखनऊ भी इस स्टार क्रिकेटर पर नीलामी में पैसा लुटा सकती है.

Ishan Kishan
ईशान किशन (ANI Photo)

ईशान का धमाकेदार आईपीएल करियर
ईशान किशन का टी20 करियर काफी बेहतरीन रहा है. ईशान ने आईपीएल 105 मैचों की 99 पारियों में 16 अर्धशतकों की मदद से 2644 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है. ईशान के बल्ले से 255 चौके और 119 छक्के भी लगे हैं. इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 51 कैच, 3 रन आउट और 5 स्टंपिंग भी कीं है.

ये खबर भी पढ़ें : केएल राहुल पर ये 2 बड़ी फ्रेंचाइजी लगाएंगी बोली, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लुटाएंगी जमकर पैसा

नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई ने ईशान को भारतीय टीम से बाहर करने के साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. स्टार विकेटकीपर लगातार टीम के साथ ट्रैवल कर रहा था लेकिन जब प्लेइंग-11 में मौका मिलने की बात आती थी तो अन्य खिलाड़ियों को खेलने में मौका दिया जाता था.

ईशान इस सब से काफी थक गए थे. वो काफी निराश और मानसिक रूप से परेशान हो चुके थे. वो दोहरा शतक बनाने के बाद भी प्लेइंग-11 में नियमित रूप से जगह नहीं बना पा रहे थे. इसके बाद ईशान ने खुद को रणजी ट्रॉफी से भी काफी समय तक दूर रखा. आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने इस स्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया था. रिलीज होने के बाद अब ईशान नीलामी में आ गए हैं.

Ishan Kishan
ईशान किशन (ANI Photo)

ईशान किशन पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अब कई टीमें निगाहें बनाई हुए हैं, जो स्टार क्रिकेटर पर पैसों की जमकर बारिश करने के लिए तैयार हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि वो कौन सी टीमें होंगी, जो इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर भरोसा जता सकती हैं.

दिल्ली कैपिटल्स
आपको बता दें कि अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद ईशान किशन दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद होंगे. पंत एक बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उन्हीं की तरह ईशान किशन भी बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही ईशान किशन भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी भी कर चुके हैं. पंत अंडर-19 वर्ल्ड कप में ईशान की कप्तानी में ही खेले थी. दिल्ली के लिए ईशान एक बेहतरीन विकल्प हैं, दिल्ली ऑक्शन में उन पर जमकर पैसों की बरसात कर सकती है.

Ishan Kishan
ईशान किशन (ANI Photo)

पंजाब किंग्स
ईशान किशन पंजाब किंग्स की भी पहली पसंद हो सकते हैं. पंजाब की टीम ने प्रभसिमरन सिंह और शाशंक सिंह के अलावा अपने सभी प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. उनके पास नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा होगा. पंजाब के लिए शिखर धवन, जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज है. वो ओपनिंग किया करते थे. ईशान ने भी मुंबई इंडियंस को आईपीएल में और टीम इंडिया को बतौर सलामी बल्लेबाज धमाकेदार शुरुआत दी है. ऐसे में पंजाब ईशान को बतौर ओपनर अपने साथ जोड़ सकती है. पंजाब को ईशान के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी मिल जाएगा. ऐसे में ईशान पर पंजाब की टीम भी जमकर पैसों की बरसात कर सकती है.

लखनऊ सुपरजायंट्स
लखनऊ की टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. राहुल टीम के लिए कप्तानी और बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी किया करते थे. अब ईशान किशन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बेहतरीन विकेटकीपिंग का विकल्प हो सकते हैं. इसके साथ ही वो टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं. लखनऊ भी इस स्टार क्रिकेटर पर नीलामी में पैसा लुटा सकती है.

Ishan Kishan
ईशान किशन (ANI Photo)

ईशान का धमाकेदार आईपीएल करियर
ईशान किशन का टी20 करियर काफी बेहतरीन रहा है. ईशान ने आईपीएल 105 मैचों की 99 पारियों में 16 अर्धशतकों की मदद से 2644 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है. ईशान के बल्ले से 255 चौके और 119 छक्के भी लगे हैं. इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 51 कैच, 3 रन आउट और 5 स्टंपिंग भी कीं है.

ये खबर भी पढ़ें : केएल राहुल पर ये 2 बड़ी फ्रेंचाइजी लगाएंगी बोली, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लुटाएंगी जमकर पैसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.