देवदूत बन आरपीएफ जवान ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे आने से बचाया, वीडियो सीसीटीवी में कैद - देवदूत बनकर एक बुजुर्ग को बचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 19, 2024, 7:04 AM IST
भरतपुर. शनिवार को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री की जान बाल-बाल बच गई . 16 नवंबर को जब एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से भरतपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरने लगा तो उसका पैर फिसल गया. प्लेटफॉर्म पर गिरते ही बुजुर्ग रेलवे ट्रैक की तरफ लुढ़कने लगा लेकिन वहां ड्यूटी कर रहे एएसआई अजय प्रताप ने दौड़कर बुजुर्ग को पकड़कर सुरक्षित बचा लिया. घटना में बुजुर्ग पूरी तरह सुरक्षित रहा. एएसआई अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 16 नवंबर की रात को वो भरतपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर 1 पर ड्यूटी दे रहा था. तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति राम सिंह (62) जयपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ गए, लेकिन उन्हें बड़ौदा जाना था. जब ट्रेन चलने लगी तो बुजुर्ग को पता चला कि वो गलत ट्रेन में चढ़ गए हैं और वो चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरे, लेकिन चलती ट्रेन से उतरने की वजह से बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया और वो प्लेट फॉर्म पर गिर पड़े.