जयपुर. विधानसभा चुनाव भले ही दिल्ली में हो रहे हो, लेकिन सियासी बयानबाजी का पारा राजस्थान में गर्म है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करने के बाद, भजनलाल सरकार के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता अपनी हताशा और निराशा को बयानबाजी में व्यक्त कर रहे हैं. गोदारा ने कहा कि, "हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बन रही है. कांग्रेस के खिलाफ और भाजपा के पक्ष में माहौल बन रहा है.
यह देखकर कांग्रेसी नेताओं को अपनी स्थिति पर सवाल उठाने का मन है." उन्होंने कहा कि डोटासरा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के जीतने का दावा किया था, लेकिन वहां भाजपा की सरकार बन गई. अब दिल्ली में भी भाजपा जीतने जा रही है और 2028 के चुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा फिर से सत्ता में आएगी.गोदारा ने आगे कहा, "डोटासरा को यह समझना चाहिए कि उनकी बयानबाजी में उनकी हताशा झलक रही है. प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली से प्रभावित है और यह विश्वास करती है कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में राजस्थान आगे बढ़ रहा है."
पढ़ें: डोटासरा झूठ का ढोल हैं, जिसे कोई भी बजा जाता है- सुरेश रावत
साथ ही, मंत्री गोदारा ने डोटासरा पर आरोप लगाया कि वे सुर्खियों में रहने के लिए प्रदेश की संस्कृति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जब भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र वाला दुपट्टा पहनकर चलते हैं तो डोटासरा को क्यों आपत्ति है?" उन्होंने कहा,"प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और भारत को विश्व में एक नई पहचान देने का काम किया है. डोटासरा को गर्व होना चाहिए कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है." गोदारा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी द्वारा मनमोहन सिंह के अधिनियम को फाड़ने का जो रवैया था, वही फर्क है भाजपा और कांग्रेस में.