शहडोल से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने परिवार के साथ पुष्पराजगढ़ के किरगी में किया मतदान - shahdol bjp candidate himadri vote - SHAHDOL BJP CANDIDATE HIMADRI VOTE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 19, 2024, 12:25 PM IST
अनूपपुर। शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह अपने परिवार के साथ पुष्पराजगढ़ के किरगी पहुंची, जहां उन्होंने मतदान किया. वोट डालने के बाद हिमाद्रि सिंह ने पूरे भरोसे के साथ कहा "इस बार उनकी जीत का अंतर पिछली बार से ज्यादा होगा. वोटर्स ने एक बार फिर से मोदी को पीएम बनाने की ठानी है." गौरतलब है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 77 हजार 175 पुरुष एवं महिला तथा अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शहडोल संसदीय क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हो चुका था. दोपहर में कड़ी धूप भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं का आना कम हो गया. माना जा रहा है कि शाम 4 बजे से मतदान केंद्रों पर फिर लाइन लगेंगी. शहडोल में कांग्रेस की ओर फुंदेलाल मार्को प्रत्याशी हैं. यहां पर बीजेपी व कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.