चलती एसयूवी में लगी आग, कार से कूदकर दंपती ने बचाई जान - Moving SUV caught fire - MOVING SUV CAUGHT FIRE
Published : May 25, 2024, 12:53 PM IST
कोटा. शहर के गोबरिया बावड़ी सर्किल के नजदीक एक एसयूवी कार में आग लगने का मामला सामने आया है. कार में सवार दंपती ने एका एक कार से उतर कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. नगर निगम कोटा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया घटना सुबह 10:15 बजे की है. श्रीनाथपुरम से एक दमकल भेजकर आग पर काबू पाया गया है. जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. बता दें कि राजधानी जयपुर के ओटीएस चौराहे के पास पर भी 15 दिन पहले सड़क पर चलती कार में भीषण आग लग गई थी. कार में सवार लोगों ने भी इसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई थी.