गंभीरी नदी में आया कचरा तो विधायक खुद करने लगे सफाई, नगर परिषद ने हाथ खड़े किए तो आक्या ने उठाया बीड़ा - Gambhiri river cleaning - GAMBHIRI RIVER CLEANING
Published : Jul 7, 2024, 2:24 PM IST
चित्तौड़गढ़. शहर के बीचो-बीच निकलने वाली गंभीरी नदी की सफाई का काम आज शुरू हो गया. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अपनी टीम के साथ यह अभियान हाथ में लिया है. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ गए और श्रमदान कर नदी से न केवल कचरा बाहर निकाला बल्कि काई निकाले जाने से नदी की रंगत बदलती दिखी. इस काम में जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मशीन भी काम में ली गई. बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी अभियान से जुड़ी. करीब 4 घंटे तक टीम आक्या के साथ लोगों के श्रमदान से नदी का रुप निखार पर आ गया. पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा, पार्टी नेता सुरेश झन्वर, पूर्व पार्षद भोलाराम प्रजापत, समाजसेवी पंकज सेन रुद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रमदान किया. विधायक आक्या ने बताया कि पिछले 5 साल से नदी की सफाई नहीं हो रही है, जबकि इस नदी को चित्तौड़गढ़ की गंगा माना जाता है. नगर परिषद की अनदेखी के चलते नदी में कचरे के ढेर लग गए, वहीं कांई ने पैर पसार लिए, इसलिए हमने अपने स्तर पर नदी की सफाई का अभियान हाथ में लिया है.