झारखंड कांग्रेस में कलह पर मीडिया के सवालों से भड़के विधायक अनूप सिंह, कहा- बिहेव लाइक ए जर्नलिस्ट, वी आर नॉट ए रनर - पत्रकारों पर भड़के कांग्रेस विधायक
Published : Feb 17, 2024, 9:10 PM IST
MLA Anup Singh angry on media. झारखंड कांग्रेस में कलह को लेकर प्रदेश की सियासी हवा काफी गरमा गयी है. इस गर्मी का केंद्र बिरसा चौक स्थित एक निजी होटल रहा, जहां पार्टी के बागी विधायकों ने दिल्ली जाने से पहले बैठक की. यहां पर मंत्री बसंत सोरेन भी पहुंचे थे. इसके बाद नाराज विधायक एयरपोर्ट आए. जहां पर मीडिया के द्वारा विधायकों पर सवाल दागे गये, बार-बार आलाकमान से उनकी मांगों के बारे में पूछा गया और दिल्ली क्यों जा रहे हैं, इस पर भी सवाल किया गया. इस पर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह आग बबूला हो गये और कहा कि आप कहीं जाते हैं तो हमसे पूछते हैं क्या. इस शोर-शराबे के बीच लगातार सवाल पूछने पर उन्होंने खीझते हुए पत्रकारों से कहा कि बिहेव लाइक ए जर्नलिस्ट, आस्क ए क्वेशचेन पोलाइटली, वी आर नॉट ए रनर (पत्रकार की तरह बर्ताव कीजिए, नम्रता से सवाल करें, हम भाग नहीं रहे हैं). इसके बाद शांत को हुए मीडियाकर्मियों से गुस्से में ही कहा कि उनकी जो भी मांगें हैं वो अपने आलाकमान को बताएंगे. पत्रकारों के दोबारा सवाल करने पर उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आप ऑथराइज्ड नहीं हैं हमसे हमारी मांगों के बारे में पूछने के लिए. वहीं दूसरी ओर दीपिका पांडेय सिंह भी मीडिया के सवालों पर नाराज होकर उन्हें भी कहना पड़ा कि आप लोग कैसे बात कर रहे हैं.