ETV Bharat / state

भारतीय जनता पार्टी चलाएगी संविधान गौरव अभियान, बाबा साहेब के विचारों को जनता के बीच पहुंचाने का करेगी काम - SANVIDHAN GAURAV ABHIYAN IN RANCHI

रांची में बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने संविधान गौरव अभियान की जानकारी दी.

SANVIDHAN GAURAV ABHIYAN IN RANCHI
प्रेस कांफ्रेंस करते अमर कुमार बाउरी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2025, 7:55 PM IST

रांची: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों चल रही सियासत के बीच बीजेपी ने संविधान गौरव अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके जरिए भाजपा देश की आम जनता तक बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्ष, संविधान निर्माण और कांग्रेस के द्वारा किए गए उनके साथ छल को पहुंचाने का काम करेगी. यह संविधान गौरव अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक चलेगा.

बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान का ही फल है कि आज शीर्ष पायदान पर देश की एक आदिवासी महिला विराजमान है. वहीं चाय बेचने वाला एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा कर रहे हैं.

संविधान गौरव अभियान को लेकर जानकारी देते हुए बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

भारत को महान बनाने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन आज भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचार समाज के बीच नहीं गए हैं. भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब के लक्ष्य को देश के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम इस अभियान के माध्यम से करेगी. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय की सभी घटनाओं की जानकारी देश की जनता को होनी चाहिए.

कांग्रेस ने दिया था संविधान निर्माण के समय धर्म आरक्षण पर जोरः बाउरी

बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कहा कि संविधान निर्माण के समय कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण पर जोर दिया था. लेकिन बाबा साहेब ने देश के प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार दिया. कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को उनके जीवित समय में ही भारत रत्न की उपाधि दे दी. लेकिन बाबा साहेब को इस उपाधि से वंचित रखा. वहीं मरणोपरांत उन्हें नई दिल्ली में दो गज जमीन भी नसीब नहीं होने दी.

बीजेपी नेता ने कहा कि बाबा साहेब ने कश्मीर में धारा 370 का भी विरोध किया था. ऐसी कई घटनाएं हैं, जो आम जनता के बीच जानी चाहिए. इसलिए भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में मंडल स्तर तक जाकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के उन सभी अनुच्छेद उनके लक्ष्य और उनके नीति सिद्धांतों को बताने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के नाम उन्हें सम्मान देना और सम्मान देने का दिखावा करने में जमीन आसमान का अंतर होता है. भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब को अपने कार्यकाल में भारत रत्न देकर उन्हें सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें- बोकारो और देवघर में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए नारे

गृह मंत्री अमित शाह ने जान बूझकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का किया अपमान: रामेश्वर उरांव

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने गृहमंत्री अमित शाह पर अंबेडकर के मुद्दे पर साधा निशाना

रांची: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों चल रही सियासत के बीच बीजेपी ने संविधान गौरव अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके जरिए भाजपा देश की आम जनता तक बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्ष, संविधान निर्माण और कांग्रेस के द्वारा किए गए उनके साथ छल को पहुंचाने का काम करेगी. यह संविधान गौरव अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक चलेगा.

बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान का ही फल है कि आज शीर्ष पायदान पर देश की एक आदिवासी महिला विराजमान है. वहीं चाय बेचने वाला एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा कर रहे हैं.

संविधान गौरव अभियान को लेकर जानकारी देते हुए बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

भारत को महान बनाने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन आज भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचार समाज के बीच नहीं गए हैं. भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब के लक्ष्य को देश के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम इस अभियान के माध्यम से करेगी. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय की सभी घटनाओं की जानकारी देश की जनता को होनी चाहिए.

कांग्रेस ने दिया था संविधान निर्माण के समय धर्म आरक्षण पर जोरः बाउरी

बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कहा कि संविधान निर्माण के समय कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण पर जोर दिया था. लेकिन बाबा साहेब ने देश के प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार दिया. कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को उनके जीवित समय में ही भारत रत्न की उपाधि दे दी. लेकिन बाबा साहेब को इस उपाधि से वंचित रखा. वहीं मरणोपरांत उन्हें नई दिल्ली में दो गज जमीन भी नसीब नहीं होने दी.

बीजेपी नेता ने कहा कि बाबा साहेब ने कश्मीर में धारा 370 का भी विरोध किया था. ऐसी कई घटनाएं हैं, जो आम जनता के बीच जानी चाहिए. इसलिए भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में मंडल स्तर तक जाकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के उन सभी अनुच्छेद उनके लक्ष्य और उनके नीति सिद्धांतों को बताने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के नाम उन्हें सम्मान देना और सम्मान देने का दिखावा करने में जमीन आसमान का अंतर होता है. भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब को अपने कार्यकाल में भारत रत्न देकर उन्हें सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें- बोकारो और देवघर में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए नारे

गृह मंत्री अमित शाह ने जान बूझकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का किया अपमान: रामेश्वर उरांव

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने गृहमंत्री अमित शाह पर अंबेडकर के मुद्दे पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.