रांची: मंईयां सम्मान योजना हेमंत सरकार का प्राइम योजना है. जिसके तहत पहली बार एक हजार के स्थान पर बढी हुई 2500 रुपये की राशि पहली किश्त दिसंबर 2024 से शुरू की गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 06 जनवरी को नामकुम के खोजाटोली आर्मी ग्राउंड से जारी किया है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ने की कोशिश की इसके बाबजूद यहां आई महिलाएं संतुष्ट नहीं दिखीं. कड़ाके की ठंड के बाबजूद राज्य भर से हजारों बस में सवार होकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने रांची पहुंची महिलाओं ने सरकार के मुखिया के समक्ष ही शिकायत करती दिखीं.
जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने संबोधन के दौरान महिलाओं से इस योजना के पैसे का खर्च कैसे करेंगी जैसे सवाल पूछ रहे थे तो कई महिलाओं ने पैसा नहीं आने और आवेदन रिजेक्ट किए जाने की शिकायत की. महिलाओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही मिल जाएगा और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम फिर से शुरू होगा.
खाना से लेकर पैसा नहीं मिलने तक की शिकायत
इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए छऊ नृत्य सहित स्थानीय गायकों की प्रस्तुति का खास प्रबंध किया गया. मेगा इवेंट के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाभुक महिलाओं के बीच सम्मान राशि जारी किए. इधर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची कई महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत करती हुई दिखीं. ईटीवी भारत ने जब कुछ महिलाओं से इस संबंध में जानने की कोशिश की तो उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी.
ओरमांझी से आईं उषा देवी कहती हैं कि कई बार आवेदन करने के बाद भी पैसा नहीं मिला. जरमुंडी से आई प्रमिला कहती हैं कि कार्यक्रम स्थल पर पानी और खाना अब तक नहीं मिला है. बस में नाश्ता जरूर मिला था. इसी तरह से दुमका की सुशीला देवी भी शिकायत करती नजर आईं.
इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण समारोह, 56 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर - MAIYA SAMMAN YOJANA
इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना के बारे में क्या सोचते हैं लाभुक, सरकार की मंशा पर उन्हें कितना भरोसा? - MAIYAN SAMMAN YOJANA