मोहर्रम के अवसर पर अदा की गई मेहंदी की रस्म, मुस्लिम समुदाय ने निकाला जुलूस - Muharram 2024 - MUHARRAM 2024
Published : Jul 15, 2024, 12:30 PM IST
कुचामनसिटी. मोहर्रम के अवसर पर हजरत इमाम कासिम (रदि.) की याद में मुस्लिम समुदाय की ओर से डीडवाना में रविवार देर रात को धार्मिक रस्मों रिवाज के साथ मेहन्दी की रस्म अदा की गई. इस मौके पर शहर के सभी मुस्लिम मोहल्लों में देर रात को चौकियों पर जगमगाते दीये सजाकर जुलूस निकाला गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों पुरूषों, महिलाओं और बच्चों ने शिरकत की. बता दें कि देर रात को प्रारम्भ हुए इस आयोजन के तहत सैयदों का मोहल्ला, काजियों का मोहल्ला, पठानों की पोल, अजमेरी गेट, न्यारियों का मोहल्ला, कुंजड़पाड़ा आदि मुस्लिम मोहल्लों में लोगों ने अपने-अपने घरों में चौकियों पर जगमगाते दीये और मेहन्दी सजाई. इसके बाद ढ़ोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ लोगों ने एक साथ सैकड़ों दीयों का जुलूस निकाला. मेहन्दी का जुलूस ताजिया मुकाम पर पहुंचकर विसर्जित हुआ.