कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू - Fire in Godown - FIRE IN GODOWN
Published : Sep 4, 2024, 11:00 AM IST
बालोतरा : शहर में मंगलवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलने पर बालोतरा थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. बालोतरा थाने के सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि कांतिलाल पुत्र बाबूलाल खटीक के कबाड़ के गोदाम में बीती रात ढाई बजे के आसपास आग लगी थी. आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया है. आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.