मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मैहर में सांभर का शिकार कर लोग कर रहे थे पार्टी की तैयारी, पुलिस ने चखाया 'स्वाद' - MAIHAR 3 PEOPLE HUNT SAMBAR

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 9:42 PM IST

मैहर: जिले में बेरमा ग्राम में सांभर के शिकार का मामला सामने आया है. बेरमा बीट के जंगल में 3 लोगों ने 2 जंगली जीव सांभर (हिरण) का शिकार किया, इसके बाद 2 लोग खेत में सांभर का मांस पका रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी सीताराम कुशवाहा और उसका चचेरे भाई राजेश कुशवाहा की निशानदेही पर पुलिस ने कुल्हाड़ी और सांभर जीव के अवशेष बरामद किए हैं. वन विभाग के रेजर सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि "हमे मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 लोगों ने विद्युत लाइन से करंट फैला कर जंगली जानवर सांभर का शिकार किया है. जिसके बाद टीम ने दबिश देकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा आरोपी फरार हो गया है. फिलहाल, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details