पन्ना: पन्ना-अमानगंज मार्ग पर ग्राम इटवाकला के पास वाशिंग पाउडर व साबुन से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिर गया. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए. इस दौरान ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. लेकिन किसी ने भी ट्रक के स्टाफ की मदद करने की लूटपाट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने ट्रक में रखे वाशिंग पाउडर व साबुन को लूटना शुरू कर दिया. पुलिस के आने के बाद हालात काबू में आए.
पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण मौके से भागे
जैसे ही पास के गांवों में ये खबर फैली कि एक ट्रक पलट गया और इसमें बड़ी मात्रा में वशिंग पाउडर व साबुन भरा है. साथ ही कुछ लोग इसे लूट रहे हैं, लोग बाइक से मौके पर पहुंचे और बाइक पर पीछे रखकर पैकेट लाने शुरू कर दिए. राहगीरों ने भी जमकर लूटपाट की. ये ट्रक हादसा शनिवार सुबह 9:30 बजे हुआ. ट्रक हादसा और लूटपाट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक बहुत लोग ट्रक से लूट कर चुके थे. पुलिस ने लोगों को लाठी फटकार कर मौके से भगाया.
- मध्य प्रदेश में 'ब्लैक फ्राइडे', अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, कई घायल
- मंडला में ट्रक ने ऑटो को उड़ाया, 2 की मौके पर मौत, संस्कारधानी में बेकाबू कार ने 6 को कुचला
पुलिस ने ग्रामीणों को दी सख्त चेतावनी
लूटपाट से बची सामग्री को पुलिस ने बोरियों में इकट्ठा करवाया और सुरक्षित किया. इसके साथ ही पुलिस ने राहगीरों के साथ ही ग्रामीणों को चेतावनी दी कि कोई सामान नहीं उटाएगा. इसके साथ ही जो लोग सामान लेकर गए हैं, वे वापस कर जाएं. ऐसे ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर ग्रामीणों व राहगीरों को लूटपाट करने से मना किया लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी.