राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सजा मां छिन्नमस्तिका का दरबार, दुधिया रोशनी और दीये से जगमग हुआ मंदिर प्रक्षेत्र - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
Published : Jan 23, 2024, 2:07 PM IST
रामगढ़ः अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में लोगों में उत्साह है. रामगढ़ में भी रामभक्तों ने रामोत्सव मनाया. घर घर दीप जलाकर दिवाली मनाई और रामोत्सव का भव्य नजारा पूरे जिले के मंदिरों में भी देखने को मिला. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पूरे प्रक्षेत्र में 11 हजार दीप जलाकर रामोत्सव मनाया गया. पूरा मंदिर क्षेत्र दीये से जगमग कर रहा था. काफी संख्या में भक्त यहां पहुंचे और इस दीपोत्सव में शामिल हुए. रामधुन में सभी रमे दिखे. इस मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना की और कहा कि यह काफी गौरव की बात है.