रामदेवरा मंदिर तक कल पदयात्रा करेंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, दौरे को लेकर तैयारियां शुरू - Om Birla in Ramdevra Padyatra - OM BIRLA IN RAMDEVRA PADYATRA
Published : Sep 8, 2024, 10:44 PM IST
पोकरण: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के 9 सितंबर को रामदेवरा दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. पोकरण के भवानी पैलेस में लोकसभा स्पीकर के निजी सचिव नवनीत कौशिक, भाजपा के प्रदेश मंत्री आईदानसिंह भाटी ने उनके दौरे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लोकसभा स्पीकर विशेष विमान से करीब 10 बजे कोटा से रवाना होकर करीब 12.30 बजे रामदेवरा पहुंचेंगे. वे रूणीचा नगरी के रामदेव होटल से करीब 1.5 किमी की बाबा रामदेव मंदिर तक पदयात्रा करेंगे. रामदेवरा में विभिन्न जगहों पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का स्वागत होगा. दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद बिरला रामदेवरा दौरे पर पहुंचेंगे. उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, OSD राजीव दत्ता रहेंगे.