लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने धनतेरस पर दिया यह विशेष संदेश, देखिए वीडियो - LAKSHYARAJ SINGH MEWAR
Published : Oct 29, 2024, 5:30 PM IST
उदयपुर : देशभर में आज धनतेरस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो वोकल फार लोकल का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं. लक्ष्यराज एक बुजुर्ग महिला से दीपक खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि इस धनतेरस एक छोटी सी पहल किसी के जीवन में खुशियां भर सकती हैं. आइए अपने स्थानीय विक्रेताओं से खरीदारी करें और उनकी दीवाली को विशेष बनाएं. आपका यह समर्थन न केवल उन्हें सम्बल देगा, बल्कि इस रोशनी के पर्व को खुशियों और उमंग से भी भर देगा. आपको और आपके प्रियजनों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं ! क्या आप इस दीवाली अपने स्थानीय विक्रेताओं का समर्थन करेंगे ?