छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आखिरी सावन सोमवार पर निकली शिवजी की पालकी, हजारों की संख्या में उमड़े शिव भक्त - Kondagaon KAANWAD YATRA

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 19, 2024, 11:02 PM IST

कोंडागांव में उमड़े शिव भक्त (ETV Bharat)

कोंडागांव : सावन के आखिरी सोमवार पर शिव मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कोंडागांव के पास संबलपुर के शिव मंदिर में भी शिव भक्तों के लिए विशेष पूजा, भजन-कीर्तन और जलाभिषेक किया. इस दौरान शिवजी की पालकी भी निकाली गई. दिनभर लोग मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाते दिखे. 

संबलपुर के शिव मंदिर में चढ़ाया जल : कोंडागांव के नारंगी नदी से जल लेकर शिव भक्तों का कांवड़ यात्रा निकलते है. संबलपुर के शिव मंदिर में भक्त जल चढ़ाते हैं. आज कोंडागांव में निकली रैली और जुलूस कई गांवों और कस्बों से होकर गुजरी, जो अंत में संबलपुर के शिव मंदिर पहुंची. जहां भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की.  

डीजे की धुन पर थिरकते दिखे शिव भक्त : कांवड़ यात्रा में लोग समूहों में एकत्र होकर कांवड़ उठाते हैं और कीर्तन करते हुए धार्मिक गीत गाते हुए चलते हैं.यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का भी उदाहरण है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details