गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही में घर के पास मादा भालू ने शावक के साथ युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में युवक को गंभीर चोट आई है. भालू के हमले की ये घटना मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र स्थित झिरनापोड़ी गांव की है.
घर के पास युवक पर भालुओं का हमला: झिरनापोड़ी गांव के खुमान टोला में रहने वाले श्रीकांत पेशे से किसान है. रोज की तरह वो खेती किसानी का काम निपटाने के बाद घर पहुंचा. घर के पास वह टहल रहा था इसी दौरान एक मादा भालू, जो अपने शावक के साथ जा रही थी उसने श्रीकांत पर हमला कर दिया. मां के हमले में बच्चे ने भी साथ दिया. वो भी युवक पर टूट पड़ा. भालुओं के हमले के बाद युवक के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और भालुओं को भगाया.
दो भालुओं ने युवक पर किया हमला: भालुओं के हमले से गंभीर घायल युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. भालुओं ने युवक के सिर और बाई आंख को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया. जिला अस्पताल में युवक का प्राथमिक इलाज के बाद उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है. भालू के गांव के पास मौजूदगी से ग्रामीण काफी दहशत में है. वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है.
कांकेर के कोर्ट परिसर में भालू: बता दें गौरेला पेंड्रा मरवाही में आए दिन भालुओं के जंगल या गांव में घुसकर हमला करने की घटनाएं सामने आती है. इससे पहले गुरुवार को कांकेर के कोर्ट परिसर में एक भालू के डेरा डालने की सूचना मिली. बताया जा रहा है भालू दो दिन से कोर्ट परिसर में हैं. वन विभाग के कर्मचारियों को कोर्ट में तैनात किया गया है.