ETV Bharat / state

भिलाई में शिवलिंग खंडित करने की कोशिश, आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग - BHILAI CRIME

जामुल के शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों की हरकत पर लोग आक्रोशित हो गए. जामुल थाने का घेराव किया और जय श्रीराम के नारे लगाएं.

BHILAI CRIME
भिलाई शिवलिंग खंडित (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 9:20 AM IST

दुर्ग भिलाई: जामुल नागर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड एक में शिवलिंग और उनके त्रिशूल को तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार रात की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब वे एसीसी चौक की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि मौहल्ले का एक युवक मंदिर के चबूतरे पर चढ़ा हुआ था. वह शिवलिंग को पत्थर से तोड़ने की कोशिश कर रहा था. लोगों ने जब देखा तो आरोपी भाग निकला.

शिवलिंग खंडित करने का आरोप: इस घटना से आक्रोशित मोहल्ले और छत्तीसगढ़ बजरंग दल के सदस्यों ने जामुल थाना जाकर इस घटना की शिकायत की. जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बजरंग दल संयोजक अजय सेन ने बताया कि जामुल में सीएसईबी चौक में मंगल भवन के पास एक शिवमंदिर स्थित है. जिसे एक मुर्तजा अली नाम के युवक ने मंदिर में स्थित शिवलिंग को खंडित किया. आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई भी होनी चाहिए.

भिलाई शिवलिंग खंडित (ETV Bharat Chhattisgarh)

जामुल पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस: शिवलिंग तोड़ने की कोशिश पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. आरोपी के कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी मुर्तजा पर धारा 298 और 291 के तहत केस दर्ज किया. जामुल पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला.

Bhilai police
भिलाई में मंदिर में मूर्ति खंडित करने का आरोपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि मुर्तजा नाम के व्यक्ति ने शिवलिंग को खंडित किया. इस पर बजरंग दल की शिकायत पर कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस गश्त कर रही है. आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है.

'हजार रुपए दे दो दारू पीकर ठीक हो जाऊंगा', और फिर कर दी डॉक्टर की पिटाई
बर्थ डे पार्टी में सजी जुए की महफिल, लेकिन पुलिस ने डाल दिया खलल
अंबिकापुर में पार्षद के घर तोड़फोड़ पर पुलिस का एक्शन, आरोपियों का निकाला जुलूस

दुर्ग भिलाई: जामुल नागर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड एक में शिवलिंग और उनके त्रिशूल को तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार रात की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब वे एसीसी चौक की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि मौहल्ले का एक युवक मंदिर के चबूतरे पर चढ़ा हुआ था. वह शिवलिंग को पत्थर से तोड़ने की कोशिश कर रहा था. लोगों ने जब देखा तो आरोपी भाग निकला.

शिवलिंग खंडित करने का आरोप: इस घटना से आक्रोशित मोहल्ले और छत्तीसगढ़ बजरंग दल के सदस्यों ने जामुल थाना जाकर इस घटना की शिकायत की. जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बजरंग दल संयोजक अजय सेन ने बताया कि जामुल में सीएसईबी चौक में मंगल भवन के पास एक शिवमंदिर स्थित है. जिसे एक मुर्तजा अली नाम के युवक ने मंदिर में स्थित शिवलिंग को खंडित किया. आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई भी होनी चाहिए.

भिलाई शिवलिंग खंडित (ETV Bharat Chhattisgarh)

जामुल पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस: शिवलिंग तोड़ने की कोशिश पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. आरोपी के कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी मुर्तजा पर धारा 298 और 291 के तहत केस दर्ज किया. जामुल पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला.

Bhilai police
भिलाई में मंदिर में मूर्ति खंडित करने का आरोपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि मुर्तजा नाम के व्यक्ति ने शिवलिंग को खंडित किया. इस पर बजरंग दल की शिकायत पर कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस गश्त कर रही है. आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है.

'हजार रुपए दे दो दारू पीकर ठीक हो जाऊंगा', और फिर कर दी डॉक्टर की पिटाई
बर्थ डे पार्टी में सजी जुए की महफिल, लेकिन पुलिस ने डाल दिया खलल
अंबिकापुर में पार्षद के घर तोड़फोड़ पर पुलिस का एक्शन, आरोपियों का निकाला जुलूस
Last Updated : Nov 8, 2024, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.