दुर्ग भिलाई: जामुल नागर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड एक में शिवलिंग और उनके त्रिशूल को तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार रात की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब वे एसीसी चौक की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि मौहल्ले का एक युवक मंदिर के चबूतरे पर चढ़ा हुआ था. वह शिवलिंग को पत्थर से तोड़ने की कोशिश कर रहा था. लोगों ने जब देखा तो आरोपी भाग निकला.
शिवलिंग खंडित करने का आरोप: इस घटना से आक्रोशित मोहल्ले और छत्तीसगढ़ बजरंग दल के सदस्यों ने जामुल थाना जाकर इस घटना की शिकायत की. जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बजरंग दल संयोजक अजय सेन ने बताया कि जामुल में सीएसईबी चौक में मंगल भवन के पास एक शिवमंदिर स्थित है. जिसे एक मुर्तजा अली नाम के युवक ने मंदिर में स्थित शिवलिंग को खंडित किया. आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई भी होनी चाहिए.
जामुल पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस: शिवलिंग तोड़ने की कोशिश पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. आरोपी के कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी मुर्तजा पर धारा 298 और 291 के तहत केस दर्ज किया. जामुल पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला.
भिलाई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि मुर्तजा नाम के व्यक्ति ने शिवलिंग को खंडित किया. इस पर बजरंग दल की शिकायत पर कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस गश्त कर रही है. आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है.