बेमेतरा: बेमेतरा में नगरीय निकाय चुनाव का समीकरण तेज हो गया है. बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बेमेतरा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने लगातार दूसरी बार विजय सिन्हा पर भरोसा जताया है. विजय सिन्हा को उम्मीदवार बनाए जाने का पार्टी के नेताओं ने भी स्वागत किया है. बीजेपी में इस फैसले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
बेमेतरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: विजय सिन्हा को बेमेतरा नगर पालिका चुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर घड़ी चौक मे बैंड बाजा से आलाकमान के फैसले का अभिनंदन किया है. इस फैसले पर विधायक दीपेश साहू और जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू सहित भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा ने मंदिर में पूजा अर्चना की. विजय सिन्हा दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे और क्षेत्र के विकास और लोगों के सुख समृद्धि की कामना की.
मुझे दूसरी बार जनता ने सेवा करने का मौका दिया है. मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता पर पार्टी ने भरोसा जताया है. मेरा दावा है कि जब नगर पालिका का अध्यक्ष था. उस दौरान क्षेत्र में खूब विकास कार्य हुए हैं. अभी कांग्रेस कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. मैं कार्यकर्ताओं का सम्मान करता हूं. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे- विजय सिन्हा, बीजेपी प्रत्याशी, बेमेतरा नगर पालिका
विधायक दीपेश साहू ने क्या कहा ?: बीजेपी की तरफ से विजय सिन्हा को उम्मीदवार बनाने पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने खुशी जताई है. उन्होंने विजय सिन्हा को तेज तर्रार नेता बताया है. दीपेश साहू ने दावा किया कि कांग्रेस के कार्यकाल में नगर पालिका में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं. बेमेतरा में जमीनी नेता की मांग हुई थी, इसलिए बीजेपी ने विजय सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है.