मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे मंडला, नर्मदा पूजन कर किया दीपदान - KARNATAKA GOVERNOR IN MANDLA

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 8:56 AM IST

मण्डला: कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत मंगलवार को एमपी के मंडला जिले पहुंचे. वे यहां पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बेटे वेद प्रकाश कुलस्ते के वैवाहिक समारोह में शामिल होने मंडला पहुंचे हैं.शाम 6.30 बजे माहिष्मती घाट पर आयोजित पांच चौकी महा आरती में राज्यपाल शामिल हुए. इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल ने नर्मदा पूजन कर दीपदान किया. इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि महाआरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने जिला प्रशासन को मां नर्मदा की महाआरती शुरू करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा काम शुरू किया गया है. धर्म और संस्कृति को मजबूत करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बहुत जरूरी है. वहीं सुबह उन्होंने कान्हा नेशनल पार्क स्थित ग्राम पंचायत मोचा में साइकिल वितरित कीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details