छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

संसद में कांकेर सांसद मोहन मंडावी की राम भक्ति, रामलला के लिए गाया गीत - मोहन मांडवी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 8:19 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मांडवी ने कुछ दिनों पहले संसद में प्रभु श्री राम के लिए गीत गाया था. ये गीत हर किसी को पसंद आया. सांसद ने छत्तीसगढ़ी भाषा में गीत गाकर संसद में सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. अब हर कोई सांसद के इस वीडियो को शेयर कर रहा है.

गौर से सुनते नजर आए नेता: दरअसल, मोहन मांडवी रामायणी सांसद के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में 51 हजार रामायण के प्रश्न बंटवाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया है. सांसद हमेशा रामायण मंडलियों के विकास को लेकर तत्पर रहते हैं. उन्होंने प्रभु राम और राम मंदिर निर्माण के विषय में संसद में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस के दोहे और चौपाई भी लोगों को सुनाए. इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में एक गीत गाकर सुनाया. इस गीत को संसद में मौजूद सभी नेता गौर से सुनते नजर आए.

विपक्ष पर किया प्रहार: इस दौरान सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि, "भगवान राम के अस्तित्व पर जो उंगली उठाते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि भगवान श्री राम का अस्तित्व 22 हजार करोड़ वर्षों से जुड़ा हुआ है. राम जी देते हैं तो छप्पर फाड़ कर देते हैं और जिससे लेते हैं झाड़ू मार के ले लेते हैं. आज विपक्ष की हालत ही देख लीजिए."

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा हुई. इस दिन को पूरे देश में दीपावली की तरह मनाया गया. इस दिन छत्तीसगढ़ में भी भव्य तरीके से रामोत्सव मनाया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details