छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सांसद कमलेश जांगड़े ने रेल मंत्री से की सक्ती के लिए खास मांग, एक क्लिक में जानिए - janjgir champa MP Kamlesh Jangde - JANJGIR CHAMPA MP KAMLESH JANGDE

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 11:12 PM IST

नई दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कमलेश जांगड़े ने बुधवार को संसद में अपनी बात रखी. उन्होंने सक्ती रेलवे स्टेशन के विकास की मांग रेल मंत्री से की. उन्होंने कहा कि, "मेरे लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा में सक्ती नया जिला बना है. यहां से स्टेशन में ट्रेन स्टॉपेज नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रेल मंत्री से मेरा निवेदन है कि मेरे सक्ती रेलवे स्टेशन का सौदर्यीकरण और स्टेशन में लिफ्ट का निर्माण कराएं, क्योंकि स्टेशन में बनी सीढ़ी सही से नहीं बनी है. ऐसे में लोगों को परेशानी होती है. इसमें तकरीबन तीन विधानसभा पड़ता है. यहां के लोग इससे प्रभावित होते हैं. ऐसे में रेल मंत्री से मांग है कि यहां के स्टेशन का विस्तार और सौदर्यीकरण हो, ताकि यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी न हो."

बता दें कि सांसद कमलेश जांगड़े ने सक्ती रेलवे स्टेशन के सौदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन में अन्य सुविधाओं की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details