ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान विमानन कंपनी ने बढ़ाए टिकट के दाम, चार गुना महंगा होने के बाद भी सीट फुल - TICKET PRICES HIKE DURING MAHAKUMBH

प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर अब विमानन कंपनी ने फ्लाइट की टिकट महंगी कर दी है.बावजूद इसके लोगों को टिकट नहीं मिल रही.

Airlines increase ticket prices
महाकुंभ के दौरान विमानन कंपनी ने बढ़ाए टिकट के दाम (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2025, 1:35 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 3:04 PM IST

रायपुर : प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है. महाकुंभ मेला महाशिवरात्रि यानी फरवरी महीने तक चलने वाला है. इस महाकुंभ का फायदा ट्रैवल एजेंसी वाले तो उठा ही रहे हैं. इसके साथ ही विमानन कंपनी भी महाकुंभ का फायदा उठा रही है. राजधानी रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालु सामान्य दिनों में फ्लाइट का किराया साढ़े चार से 5 हजार दिया करते थे, लेकिन अब उन्हें चार गुना किराया देना पड़ रहा है. बावजूद इसके लोगों को फ्लाइट की टिकट नहीं मिल पा रही है. राजधानी रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए एकमात्र सीधी 72 सीटर इंडिगो की फ्लाइट है. यही प्रयागराज जाती है और प्रयागराज से वापस रायपुर आती है.


श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी : ट्रेवल एजेंसी संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रायपुर से सीधी एकमात्र इंडिगो की फ्लाइट प्रयागराज के लिए चलती है. इंडिगो की फ्लाइट छोटा एयरक्राफ्ट 72 सीटर है. श्रद्धालुओं को फ्लाइट की टिकट बुकिंग होने के कारण टिकट भी नहीं मिल पा रही. सामान्य दिनों में रायपुर से प्रयागराज का फ्लाइट का किराया साढ़े चार हजार रुपए से 5 हजार रुपए हुआ करता था, लेकिन महाकुंभ की वजह से फ्लाइट के किराए में भी चार गुना वृद्धि हो गई है.

विमानन कंपनी ने बढ़ाए टिकट के दाम (ETV BHARAT CHATTISGARH)

लोग प्रयागराज जाने के लिए 20 हजार रुपए से 25 हजार रुपए देने के लिए तैयार हैं. बावजूद इसके उन्हें फ्लाइट की टिकट नहीं मिल पा रही है. यही स्थिति फरवरी महीने तक रहेगी. ऐसे में सरकार को फ्लाइट की एडिशनल व्यवस्था करनी चाहिए या फिर कोई बड़ा एयरक्राफ्ट लगाया जाना चाहिए. जिससे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके. इंडिगो की 72 सीटर एकमात्र फ्लाइट 26 फरवरी तक आने और जाने के लिए बुक हो चुके हैं- कीर्ति व्यास, संचालक ट्रेवल एजेंसी


क्यों हुई फ्लाइट की टिकट महंगी : प्रयागराज के महाकुंभ में इन दिनों ज्यादा भीड़ देखने को मिल रहा है. 4 फरवरी को रथ सप्तमी 5 फरवरी को भीमा अष्टमी 8 फरवरी को जया एकादशी, 10 फरवरी को माघ शुक्ल त्रयोदशी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा, 24 फरवरी को फाल्गुन कृष्ण एकादशी और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को देखते हुए श्रद्धालुओं ने फ्लाइट की टिकट बुक करवा ली है. जिसकी वजह से लोगों को रायपुर से सीधी प्रयागराज के लिए चलने वाली फ्लाइट का टिकट नहीं मिल पा रहा है.

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रायपुर से कुंभ मेला विशेष ट्रेन की सुविधा

WATCH: ईशा गुप्ता ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, बॉलीवुड हसीना ने बताया महाकुंभ में जाने का खास मकसद

रूस, जर्मनी, फ्रांस, इजरायल और इटली भेजी गई महाकुंभ की 10 हजार अमिट निशानी



रायपुर : प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है. महाकुंभ मेला महाशिवरात्रि यानी फरवरी महीने तक चलने वाला है. इस महाकुंभ का फायदा ट्रैवल एजेंसी वाले तो उठा ही रहे हैं. इसके साथ ही विमानन कंपनी भी महाकुंभ का फायदा उठा रही है. राजधानी रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालु सामान्य दिनों में फ्लाइट का किराया साढ़े चार से 5 हजार दिया करते थे, लेकिन अब उन्हें चार गुना किराया देना पड़ रहा है. बावजूद इसके लोगों को फ्लाइट की टिकट नहीं मिल पा रही है. राजधानी रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए एकमात्र सीधी 72 सीटर इंडिगो की फ्लाइट है. यही प्रयागराज जाती है और प्रयागराज से वापस रायपुर आती है.


श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी : ट्रेवल एजेंसी संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रायपुर से सीधी एकमात्र इंडिगो की फ्लाइट प्रयागराज के लिए चलती है. इंडिगो की फ्लाइट छोटा एयरक्राफ्ट 72 सीटर है. श्रद्धालुओं को फ्लाइट की टिकट बुकिंग होने के कारण टिकट भी नहीं मिल पा रही. सामान्य दिनों में रायपुर से प्रयागराज का फ्लाइट का किराया साढ़े चार हजार रुपए से 5 हजार रुपए हुआ करता था, लेकिन महाकुंभ की वजह से फ्लाइट के किराए में भी चार गुना वृद्धि हो गई है.

विमानन कंपनी ने बढ़ाए टिकट के दाम (ETV BHARAT CHATTISGARH)

लोग प्रयागराज जाने के लिए 20 हजार रुपए से 25 हजार रुपए देने के लिए तैयार हैं. बावजूद इसके उन्हें फ्लाइट की टिकट नहीं मिल पा रही है. यही स्थिति फरवरी महीने तक रहेगी. ऐसे में सरकार को फ्लाइट की एडिशनल व्यवस्था करनी चाहिए या फिर कोई बड़ा एयरक्राफ्ट लगाया जाना चाहिए. जिससे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके. इंडिगो की 72 सीटर एकमात्र फ्लाइट 26 फरवरी तक आने और जाने के लिए बुक हो चुके हैं- कीर्ति व्यास, संचालक ट्रेवल एजेंसी


क्यों हुई फ्लाइट की टिकट महंगी : प्रयागराज के महाकुंभ में इन दिनों ज्यादा भीड़ देखने को मिल रहा है. 4 फरवरी को रथ सप्तमी 5 फरवरी को भीमा अष्टमी 8 फरवरी को जया एकादशी, 10 फरवरी को माघ शुक्ल त्रयोदशी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा, 24 फरवरी को फाल्गुन कृष्ण एकादशी और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को देखते हुए श्रद्धालुओं ने फ्लाइट की टिकट बुक करवा ली है. जिसकी वजह से लोगों को रायपुर से सीधी प्रयागराज के लिए चलने वाली फ्लाइट का टिकट नहीं मिल पा रहा है.

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रायपुर से कुंभ मेला विशेष ट्रेन की सुविधा

WATCH: ईशा गुप्ता ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, बॉलीवुड हसीना ने बताया महाकुंभ में जाने का खास मकसद

रूस, जर्मनी, फ्रांस, इजरायल और इटली भेजी गई महाकुंभ की 10 हजार अमिट निशानी



Last Updated : Feb 7, 2025, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.