मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

इंदौर के एरोबिक्स में गरबा के रंग, मस्ती के साथ हेल्थ पर भी पूरा ध्यान - Indore Garba Aerobics - INDORE GARBA AEROBICS

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 11:06 AM IST

इंदौर: देश भर के गरबा पंडाल में इन दोनों जहां नवरात्रि की धूम है. वहीं गरबा का क्रेज अब फिजिकल फिटनेस में भी नजर आ रहा है. यही वजह है कि फिजिकल फिटनेस की टीमें भी अब गरबा के रंग में रंगी नजर आ रही है. नवरात्रि के अवसर पर गरबा जैसे आयोजन जहां उमंग और उत्साह का संचार करते हैं. वहीं गरबा अब फिजिकल फिटनेस का भी जरिया है. यही वजह है कि इंदौर में नवरात्र के दौरान विभिन्न क्लब और गार्डन में होने वाली एरोबिक एक्टिविटी में भी गरबा कराया जा रहे हैं. इंदौर के एरोबिक्स जुंबा क्लब में स्थिति यह है कि सुबह 6:30 बजे होने वाली एरोबिक्स के स्थान पर अब गरबा कराया जा रहा है. वहीं एरोबिक की एक्टिविटी में गरबा की ड्रेस और स्टेप के साथ फिजिकल फिटनेस के लिए वर्कआउट किया जा रहा है. दरअसल, क्लब के प्रमुख गुरु रमबाडिया बताते हैं कि नवरात्र में गरबा जैसी एक्टिविटी कहीं ना कहीं उत्साह उमंग के साथ लोगों को फिजिकल फिटनेस भी प्रदान करती है. यही वजह है कि अब एरोबिक्स क्लब भी अपनी एक्टिविटी में गरबा को शामिल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details