मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का वस्त्र जलकर हुए खाक - INDORE FIRE AT CLOTHES SHOWROOM

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 5:14 PM IST

इंदौर: लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद एक कपड़े के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. हालांकि इस आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन शोरूम में लाखों रुपए के कपड़े रखे हुए थे, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. आगजनी की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसके बाद करीब 8-10 पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू कर लिया गया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है." वहीं, प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details