15th August Celebration Live : देश मना रहा है 78वां स्वतंत्रता दिवस - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024
Published : Aug 15, 2024, 6:49 AM IST
|Updated : Aug 15, 2024, 7:50 AM IST
आज देश को आजाद हुए पूरे 77 साल हो गए हैं. पूरा भारत आज अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहा है. इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री मोदी लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे. इस भव्य समारोह के मद्देनजर सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी की गई है. भव्य समारोह के आयोजन के चलते लाल किला और पूरी दिल्ली की सुरक्षा में एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्सेस और दिल्ली पुलिस के तकरीबन 35000 से ज्यादा जवानों को राजधानी की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है. लाल किले के समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से लगभग छह हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
Last Updated : Aug 15, 2024, 7:50 AM IST