जयपुर : युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपने खेल का हुनर दिखाने का एक और मौका मिल रहा है. जयपुर में 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक एसएमएस स्टेडियम में श्री ओएन दीक्षित मेमोरियल विंटर जयपुर डिस्ट्रिक्ट ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट में 11 साल से 75 साल तक के खिलाड़ी, यानी तीन पीढ़ियां एक साथ खेलती नजर आएंगी. इस चैंपियनशिप के दौरान वेटरन सिलेक्शन ट्रायल भी होगा. खेल प्रेमी ओएन दीक्षित की याद में उनका परिवार जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण आयोजित कर रहा है.
वेटरन टीम का चयन : बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी मनोज दासोत ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जयपुर जिले के लगभग 700 खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें 11 साल से लेकर 75 साल तक के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग वर्ग बनाए गए हैं. यह एक अनोखा संगम होगा, जहां पिता, पुत्र और पोता यानी तीन पीढ़ियां एक साथ खेलेंगी. प्रतियोगिता छह दिनों तक चलेगी और इसमें कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का उपयोग किया जाएगा. इस दौरान वेटरन टीम का चयन भी किया जाएगा. जयपुर जिला बैडमिंटन संघ हर साल दो जिला, एक राज्य और एक राष्ट्रीय इवेंट में योगदान देता है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता, दूसरे दौरे में राजस्थान के ये खिलाड़ी
संघ के अनुसार इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन का बड़ा स्रोत होती हैं. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पहचान दी जाएगी और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बैडमिंटन संघ हर संभव सहायता प्रदान करेगा. संघ अपने फंड का उपयोग कर खिलाड़ियों को खेल के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराएगा. इस टूर्नामेंट के आयोजक और ओएन दीक्षित के पुत्र पंकज दीक्षित ने बताया कि उनके पिता खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित थे. उनके नाम को जीवित रखने और श्रद्धांजलि देने के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है.