ये शादी नहीं लोकतंत्र का पर्व है, ढोल- नगाड़ों के साथ वोट डालने पहुंचे मतदाता, देखें VIDEO - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Published : Apr 26, 2024, 12:39 PM IST
टोंक. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज प्रदेश की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. इस बीच जिले के पीपलू में वोटिंग का अनूठा रंग देखने को मिला. यहां कुछ वोटर्स ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. जुलूस में महिला, पुरुष और युवतियां ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते पीपलू के मतदान केंद्र 54 पर पहुंचे. पीपलू में मतदान के लिए निकला जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा. जो भी इस जुलूस को देखता, एकबारगी शादी का कोई कार्यक्रम समझ बैठता. बाद में लोग यह सुनकर हक्के-बक्के रह गए कि ये जुलूस मतदान के लिए है.