बुलडोजर से बरस रहे नोट, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा वीडियो - showered notes with bulldozer - SHOWERED NOTES WITH BULLDOZER
Published : Oct 2, 2024, 10:51 PM IST
नूंह: इन दिनों खौफ पैदा करने वाले बुलडोजर की अच्छी तस्वीर भी सामने आने लगी हैं. फिरोजपुर झिरका सीट से इंनेलो के टिकट से चुनाव लड़ रहे हबीब हवननगर के नगीना कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलडोजर से नोट बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से सुर्खियां बटोर रहा है. बुलडोजर के अगले हिस्से में सवार कुछ लोग ऊंचाई से नीचे नोट बरसा रहे हैं और नीचे बच्चे और कुछ भीड़ उन नोटों को उठाती हुई दिखाई दे रही है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग तेजी से पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन हरियाणा में मिलजुल कर चुनाव लड़ रहा है. हरियाणा का नूंह जिला इंडियन नेशनल लोकदल का एक दशक पहले गढ़ रहा है.