राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

नशे में धुत्त युवक आवारा सांड से भिड़ गया और फिर...देखें VIDEO - clashed with a stray bull - CLASHED WITH A STRAY BULL

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 3:23 PM IST

करौली: शहर में आवारा सांडों की लड़ाई आम बात है, लेकिन इस बार लड़ाई आवारा सांडों की नहीं बल्की नशे में धुत्त एक युवक और सांड के बीच हुई, जिसको देखकर स्थानीय लोग घटना को कैमरे में कैद करते नजर आए. घटना करौली के भट्टा चौराहे की है, जहां एक शराबी युवक ने बीच सड़क पर आवारा सांड को चुनौती दे डाली. वायरल वीडियो में देखा गया कि युवक अपनी जान की परवाह किए बिना सांड से भिड़ता नजर आया. युवक लगातार सांड का उकसा रहा था, जिस पर सांड ने आखिरकार युवक को कुश्ती की तरह उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे युवक कुछ मिनटों के लिए बेसुध हो गया. गनीमत रही कि युवक को गंभीर चोटें नहीं आईं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details