चट्टान से भरभराकर सड़क पर गिरा पत्थर और मलबा, JCB की मदद से हटाया - Heavy Rain - HEAVY RAIN
Published : Sep 3, 2024, 1:11 PM IST
सिरोही : जिले में सुबह 4 बजे से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी नालों में पानी की तेज आवक हुई है. बारिश के बाद अम्बाजी आबू रोड पर सुरपगला और छापरी के बीच में चट्टान से पत्थर और मलबा भरभराकर सड़क पर आ गया. गनीमत रही कि जिस समय मलबा गिरा उस दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. मलबा गिरने की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रामनाथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से सड़क से चट्टान के मलबे को हटाया. रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि मलबा गिरने का यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा. क्षेत्र में बारिश के बाद सुरपगला में नदी तेज वेग से बह रही है.