मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

राह चलते लोगों को पीटना युवकों को पड़ा भारी, लोगों ने दी खतरनाक सजा, देखें वीडियो - Gwalior People beat youths - GWALIOR PEOPLE BEAT YOUTHS

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 8:13 PM IST

ग्वालियर। शहर के फूल बाग चौराहे के नजदीक दो युवकों को रेलिंग से बांधकर जमकर मारपीट की गई है. युवकों की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन युवकों पर आरोप है कि वह शराब के नशे में अकारण राहगीरों के साथ मारपीट करते हुए जा रहे थे. तभी फूलबाग चौपाटी के पास उनकी भागते समय बाइक फिसल गई. जिससे दोनों युवक गिर पड़े. वहीं युवकों का पीछा कर रहे लोगों ने इन्हें पकड़ लिया और पत्थर की रेलिंग से बांधकर इनकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. बाइक फिसल जाने से एक युवक घायल भी हो गया है. घटना के कुछ देर बाद फूल बाग चौकी से डायल हंड्रेड पहुंची और दोनों युवकों मनीष कश्यप और दीपक प्रजापति को अपने साथ ले गई. ये दोनों युवक थाटीपुर इलाके के रहने वाले बताए गए हैं, जो पेशे से मजदूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details