मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

शादी समारोह में मेहमानों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां, डंक ने दो को पहुंचाया ICU में, वीडियो वायरल - Bees attack in guna

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 8:30 PM IST

गुना। यदि आप शादी में मेहमान बनकर जा रहे हैं तो ये जरूर मालूम कर लीजिएगा कि, जिस होटल या गार्डन में समारोह का आयोजन किया जा रहा है वहां मधुमक्खियों के छत्ते तो मौजूद नहीं हैं, अगर है तो वो भारी पड़ सकता है. दरअसल गुना जिले का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक होटल में शादी समारोह का आयोजन चल रहा है, और अचानक मधुमक्खियों का झुंड मेहमानों पर हमला कर देता है. जिससे अफरा तफरी का माहौल निर्मित होता है और लोग अपने आपको बचाने के लिए जमीन पर लेटे हुए भी नजर आ रहे हैं. मधुमक्खी के हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोंटें आई हैं और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. वहीं, वधु के पिता प्रमोद अग्रवाल का आरोप है कि ''उन्होंने गार्डन में मधुमक्खियों के 20 से 25 छत्ते होने की सूचना गार्डन प्रबंधन को देकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने का अंदेशा भी जताया था. लेकिन उनकी एक न सुनी गई और कहा गया की ऐसे में ही शादी करनी होगी." Bees attack guests at wedding in Guna

ABOUT THE AUTHOR

...view details