उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

हल्द्वानी में गुलदार ने रेस्क्यू टीम पर किया हमला, दो वनकर्मी घायल - Guldar attack in Haldwani

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 7:11 PM IST

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. गुलदार रिहायशी इलाकों में दिन दहाड़े मवेशियों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो नैनीताल के हल्द्वानी से भी सामने आया है जहां दिन दहाड़े गुलदार छाड़ैल स्थित आबादी के बीच बिड़ला स्कूल के पास आ धमका. वीडियो 10 फरवरी का है. ग्रामीणों द्वारा गुलदार की सूचना पर तराई केंद्रीय वनप्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की. लेकिन गुलदार ने दो वन कर्मियों पर हमला कर दिया. जिससे दोनों वन कर्मी घायल हो गए. इसके बाद गुलदार एक घर में जा घुसा. टीम ने बड़ी मुश्किल से गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया और पिंजरे में डालकर रेस्क्यू सेंटर ले गए. सेंटर में गुलदार की डॉक्टरों द्वारा जांच की जाएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details