बाड़मेर में नवरात्रि के साथ शुरू हुई डंडियों की खनक - Barmer Garba Dandiya - BARMER GARBA DANDIYA
Published : Oct 4, 2024, 9:57 AM IST
बाड़मेर : शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को सरहदी जिले बाड़मेर में सुबह से देर रात तक धूम मची रही. दिन में जहां अलग-अलग शुभ मुहूर्त में घर, मंदिरों और गली मोहल्लों के पंडालों में घट स्थापना की गई तो वहीं, शाम को मां अम्बे की आरती के बाद पंडालों में डंडियों की खनक शुरू हुई. इस दौरान सभी गुजराती गीतों पर डांडिया खेलते नजर आए. वहीं, शहर के पुराना जाटावास, कल्याणपूरा, प्रताजी की प्रोल सहित विभिन्न गली मोहल्लों के पंडालो में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया. साथ ही डांडिया रास देखने आए लोग में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला.