नेशनल हाईवे पर भभका कंटेनर, उन्नाव से जा रहा था मुंबई, देखें VIDEO - Fire in Container
Published : May 23, 2024, 4:55 PM IST
चित्तौड़गढ़. चितौडगढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे रोड पर गुरुवार दोपहर एक कंटेनर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे कंटेनर को चपेट में ले लिया. नेशनल हाईवे पर कंटेनर को धधकता देखकर पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक पूरा कंटेनर जलकर राख हो चुका था. कंटेनर उन्नाव से मुंबई जा रहा था. आग लगते ही ड्राइवर ललित सिंह ने कंटेनर से कूदकर जान बचाई. ड्राइवर ललित सिंह के अनुसार वह अकेला ही उन्नाव से मुंबई के लिए 21 मार्च 2024 को निकला था. नरधारी के पास अचानक इंजन से धुआं उठने लगा. इसके बाद आग ने भयानक रूप ले लिया. मौके पर दो फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. भादसोड़ा थाना अधिकारी अर्जुन सिंह मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.