60 साल में भी नहीं छूटा खेल का साथ, समारोह में युवाओं समेत बुजुर्गों का दिखा जोश - State Khel Alankaran Ceremony - STATE KHEL ALANKARAN CEREMONY
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 29, 2024, 7:30 PM IST
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पांच साल बाद राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ. खेल अलंकरण समारोह से पहले ईटीवी भारत ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों से खास बातचीत की. खिलाड़ियों ने बताया कि वे कैसे इस मुकाम पर पहुंचे. कितनी देर प्रैक्टिस की और कहां-कहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साथ ही साथ खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें किन पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
60 साल के भी खिलाड़ियों में दिखा उत्साह : राज्य खेल अलंकरण समारोह में युवाओं के साथ बुजुर्ग खिलाड़ियों का भी जोश देखते ही बना. इन खिलाड़ियों ने ये साबित किया है कि उम्र महज एक नंबर है. इसमें कुछ ऐसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी थे जो 60 की उम्र के बावजूद खेलों में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. इस उम्र में भी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं.उन्हें भी आज खेल अलंकरण से सम्मानित किया गया.
खिलाड़ियों को मिला सम्मान : वर्ष 2021-22 के लिए शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार के लिए 06, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 06, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 02, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 11, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 05 एवं मुख्यमंत्री ट्रॉफी के लिए 11 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है.वहीं वर्ष 2022-23 के लिए शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार के लिए 04, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 07, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 01, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 15, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 05 एवं मुख्यमंत्री ट्रॉफी के लिए 24 चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.