रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकुड़ में शोभा यात्रा, जय श्रीराम के नारे से गूंजा इलाका - पाकुड़ में शोभा यात्रा
Published : Jan 21, 2024, 5:10 PM IST
Procession in Pakur. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पाकुड़ में शोभा यात्रा निकाली गयी. रविवार को जिले के हनुमान और राम मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, कीर्तन का आयोजन आगामी 22 जनवरी को किया जाएगा. रविवार को जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें हिन्दू संगठन, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित शहरी क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. ये यात्रा शहरी क्षेत्र के गांधी चौक, हिरण चौक, टिनबांग्ला, अंबेडकर चौक, कालीभसान, बिरसा चौक, इंदिरा चौक, अटल चौक होते हुए भगतपाड़ा पहुंची. इस कार्यक्रम को लेकर सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी सभी चौक चौराहे में तैनात गए थे ताकि इस दौरान सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और न ही भीड़ में कोई गाड़ी प्रवेश करे. इस यात्रा में थाना प्रभारी के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन सहित पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक व सैकड़ों की संख्या महिला व पुरुष जवान शामिल रहे.